दरभंगा, अक्टूबर 6 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर विधायक व बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने रविवार को कपछाही से दाईंग पथ (पांच किमी) के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया। ग्रामीण कार्य विभाग से इस पथ को पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य 3960.29 लाख की लागत से किया जा रहा है। मंत्री श्री सहनी ने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण से यातायात और अधिक सुगम होगा तथा ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही व्यापार, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी। उन्होंने कहा कि बहादुरपुर का हर गांव, हर टोला विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जो भी योजनाएं आवश्यक होंगी, उन्हें प्राथमिकता से लागू कराया जाएगा। कार्यक्रम में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक...