संतकबीरनगर, नवम्बर 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत धर्मसिंहवा के वार्ड संख्या 1, 9 और 13 में हर घर जल योजना के तहत करीब एक वर्ष पूर्व जल निगम के ठेकेदार ने आरसीसी सड़क तोड़कर पाइपलाइन बिछवाई थी। लेकिन कार्य पूरा होने के बाद भी अब तक सड़कों को खोदकर जिम्मेदार बनाना भूल गये। विभाग के मनमानी रवैया से लोगों में आक्रोश है। उस रास्ते से आने जाने वाले लोगों का कहना है कि सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे पैदल चलना और दोपहिया वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है क्योंकि उन जगहों पर जलभराव हो जाता है। स्थानीय निवासी वीरेंद्र पांडेय पुत्र चंद्रशेखर पांडेय ने इस समस्या को लेकर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने जल निगम या संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवा...