मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- मुरादाबाद। लाइनपार शिवाजी नगर में सड़क निर्माण की खुदाई के चलते बड़ी संख्या में घरों के पानी के कनेक्शन कट गए। इससे बड़ी आबादी को पेयजल की समस्या से जूझने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्थानीय लोगों में ठेकेदार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। उन्होंने मामले की शिकायत क्षेत्रीय पार्षद से की। पार्षद सुधीर सेठ के द्वारा निगम अधिकारियों से शिकायत की गई। समस्या का समाधान कराया जाने की भी बात की। कॉलोनी में रहने वाली सविता यादव कमल सिंह पार्वती देवी अंतू चौहान वीणा सिंह सोनू यादव जितेंद्र यादव ने बताया कि बिना बताए ठेकेदार के द्वारा इस प्रकार की हरकत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...