हजारीबाग, जुलाई 18 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। गोरहर थाना मुख्यालय स्थित जीटी रोड से लेवडा वाया शिलाडीह तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन सौंपा है। आवेदन में बताया है कि सड़क में गड्ढे और जलजमाव के कारण करीब पांच हजार से अधिक आबादी को पैदल राह चलना मुश्किल हो गया है। स्कूली छात्र कीचड़ में सन कर स्कूल जाने को विवश हैं। कई बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इससे उनका स्कूली ड्रेस में कीचड़ लग जाता है। आवेदन सौंपने वालों में जिप सदस्य प्रतिनिधि सीके पांडेय, समाजसेवी सुनील कुमार पांडेय, पूर्व पंस सदस्य लोकनाथ राना, पंस सदस्य प्रतिनिधि शमीम अंसारी, पंस सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी, समाजसेवी अजय कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...