बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- शिकारपुर। मेरठ-बदायूं हाईवे स्थित भगत सिंह चौक पर भाकियू महाशक्ति के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिरोही व समाज सेवी चौधरी नरेश प्रधान बुधवार सुबह आमरण अनशन व भूख हड़ताल पर बैठ गए। जहां पर भूख हड़ताल में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। भूख हड़ताल का समर्थन किया। भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह भी पहुंचे और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी भी शामिल हुए। भूख हड़ताल की खबर पर एसडीएम, नायब तहसीलदार, पालिका ईओ, सीओ, एई पीडब्लूडी क्षेत्रीय विधायक अनिल शर्मा भी पहुंचे। इसी बीच मौके पर मौजूद जनता ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक और अधिकारियों के सामने झड़ी लगा दी। विधायक अनिल शर्मा ने सभी मार्गों को बनवाने के लिए एक माह का आश्वासन देकर धरने पर बैठे चौधरी नरेश प्रधान और जितेंद्र सिरोही ...