कोटद्वार, जुलाई 5 -- लैंसडौन वन प्रभाग की लालढ़ांग रेंज के अंतर्गत सीला-फेडुवा-किमसार मोटर मार्ग का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है। इस कारण तीनों गांवों के करीब चालीस परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को किमसार निवासी छवाण सिंह ने बताया कि वन विभाग व लोनिवि की लापरवाही के कारण लगभग सात किमी. लंबा यह मोटर मार्ग अभी तक नहीं बन पाया है। स्थानीय निवासियों के आंदोलन की चेतावनी देने के बाद जहां लोनिवि की ओर से अपने वाले हिस्से पर कार्य आरंभ कर दिया गया है, वहीं वन विभाग अपने हिस्से की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। सड़क न होने के कारण प्रसूताओं और बुजुर्गों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें मुख्य बाजार आने के लिए दो से तीन किमी. पैदल चलना पड़ रहा है। उन्होंने वन विभाग से सड़क के अधूरे छोड़े निर्माण को पूरा करने की मां...