दरभंगा, अगस्त 6 -- गौड़ाबौराम। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत बनी गौड़ाबौराम प्रखंड स्थित सहजनवीं मोड़ से हसनपुर कन्हैई पक्की सड़क को जेसीबी मशीन से खोदकर छोड़ दिया गया है। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। इससे स्थानीय ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि सहजनवीं मोड़ से हसनपुर कन्हैई सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत पांच वर्ष पूर्व किया गया था। इस कालीकृत पक्की सड़क को खेत की तरह जोत दिया गया है। इससे सड़क पर नुकीले रोड़े निकल आये हैं। ग्रामीण रौशन, जुलेखा व मोकिम ने बताया कि लाखों रुपये की लागत से बनाये गये सहजनवीं मोड़ से हसनपुर कन्हैई पीच रोड को जेसीबी से जोतने के बाद उक्त सड़क का मेंटीनेंस करने वाला तथाकथित ठेकेदार गायब हो गया है। इससे उक्त सड़क पर आवाजाही करने व...