गढ़वा, नवम्बर 1 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के बिलासपुर पंचायत के गंगटी गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को अंचलाधिकारी को आवेदन देकर गांव की प्रमुख सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गणेश यादव के घर से बगीचा तक मनरेगा से बनी यह सड़क पूरे गांव की मुख्य जीवनरेखा है। उससे हर दिन लोग आवाजाही करते हैं। गांव के ही दो लोगों के बीच आपसी विवाद के चलते सड़क को दोनों ओर से बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उससे गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। रोगी और बुजुर्गों को बाहर लाना मुश्किल हो गया है। मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र यादव ने बताया कि इस सड़क का निर्माण तीन बार मनरेगा से कराया गया है। फेवर ब्लॉक डालने के लिए डिमांड भी भेजी जा चुकी है। लेकिन विवाद के कारण गांव की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि पहले भी...