जौनपुर, जनवरी 4 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। मछलीशहर-जंघई-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंधवा पुलिस बूथ को शुक्रवार की रात में हटा दिया गया। यह बूथ सड़क के बीचो था और राष्ट्रीय राजमार्ग के आवागमन में बाधा बना हुआ था। अब सड़क पर यातायात सुगम हो गया। आसपास के रहवासियों ने बताया कि बूथ के कारण लंबे समय से यातायात में बाधा आ रही थी। ठंड के मौसम में घने कोहरे के कारण इस स्थान पर आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही थीं। शुक्रवार की देर शाम मीरगंज थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह की मौजूदगी में बूथ को हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...