महाराजगंज, जनवरी 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विकास खंड बृजमनगंज के ग्राम सभा मटिहानवा टोला अहिरावल पश्चिम में चल रहे सड़क मरम्मत कार्य में कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में कथित रूप से बिना डामर केवल गिट्टी बिछाकर सड़क मरम्मत करते हुए दिखाया गया है। लोगों ने सड़क की जांच की भी मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार वर्तमान मरम्मत कार्य में भी बिना रोलर के आनन-फानन में पैचिंग की जा रही है। शिकायत के बावजूद लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचे। घटिया कार्य से सड़क के जल्द फिर खराब होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...