मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- चुनार। चुनार बालूघाट पक्का पुल से भरपूर फ़ौवारा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर नगर के लोगों में आक्रोश है। नगर के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों से विरोध जताया। पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 के सभासद विकास कश्यप, पीरवाजी शहीद के सभासद अविनाश राय , सद्दूपुर के सभासद करतार सिंह आदि ने सड़क चौड़ीकरण में लोक निर्माण विभाग के एई पर धांधली का आरोप लगाया। कहा कि सड़क चौड़ीकरण कार्य में लीपापोती की जा रही है। चौड़ीकरण के लिए कराया गया सर्वे और सीमांकन के बाद चिन्हांकित लाल निशान लगे अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। जिससे सड़क निर्माण के बाद पाइप लाइन डालने के लिए जमीन नहीं मिल रही है। जहां पाइप लाइन डाली गयी है उसके ऊपर सड़क बना दी गई। इससे आने वाले समय में नगर के लोगों को पानी का कनेक्शन लेने में...