पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- हरदा, एक संवाददाता। हरदा-सतकोदरिया मार्ग के चौड़ीकरण की मांग स्थानीय लोगों के बीच तेजी से उठ रही है। यह सड़क दर्जनों पंचायतों को जोड़ती है और किसानों तथा आम लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग मानी जाती है। इसी रास्ते से मखाना, मक्का और धान की खरीद-विक्री होती है, जिसके लिए यहां कई गोदाम भी संचालित हैं। बड़े वाहनों की लगातार आवाजाही और लोडिंग-अनलोडिंग के कारण सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। स्थानीय प्रतिनिधियों सलीमउद्दीन गोआसी, गोआसी मुखिया अफरोज आलम, रहुआ मुखिया सुफिया प्रवीण, भाजपा नेता सच्चिदानंद साह, संजय पोद्दार, अरुण गोस्वामी, सतकोदरिया सरपंच तथा सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अजाउर रहमान ने बताया कि चुनापुर हवाई अड्डा निर्माण के बाद इस मार्ग पर वाहनों का दबाव और बढ़ गया है। ऐसे में सड़क का चौड़ीकरण अब आवश्यक ...