गंगापार, जून 22 -- सामरिक दृष्टि से ग्रामीण यातायात को जिला मुख्यालय के साथ प्रमुख मार्गो को जोड़ने के लिए दो दशक पहले की बनी सड़के सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते गड्ढों में तब्दील हो गई है या टूटकर गिट्टी सड़क के किनारे पहुंच गई है। स्थानीय ग्रामीण इन सड़कों के मरम्मतिकरण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी केवल आश्वासन देते रहे। बीते 16 जून को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में बोले प्रयागराज के तहत ग्रामीण क्षेत्र की बदहाल सड़कों पर प्रकाशित खबर सर्दी गर्मी या हो बरसात, बदहाल सड़कों से रोज गुजरते राहगीर बेहाल का संज्ञान लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड चार के अधिकारियों द्वारा जल जमाव वाले स्थानों पर बरसात से पहले लाल मिट्टी और गिट्टी डालकर पैच...