लखनऊ, जुलाई 19 -- मुंशी पुलिया के पास शनिवार की सुबह एक बालिका बेहोश पड़ी मिली। पुलिस ने उसे परिवार के पास पहुंचा दिया। परिजनों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया। बालिका का मानसिक रोग चिकित्सक के यहां से इलाज चल रहा है। सीतापुर जनपद के तंबौर इलाके के सुजावलपुर माखू बेहड़ निवासी सत्य प्रकाश वर्मा परिवार के साथ गाजीपुर थाना क्षेत्र के मुंशी पुलिया के पास फ्लाईओवर के नीचे रह कर कबाड़ का काम करता है। सत्य प्रकाश ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय बेटी काजल का मनोचिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है। सुबह वह भटक कर कुछ दूर चली गई, जहां सड़क किनारे बेहोश हो गई। जानकारी होने पर पुलिस ने उसको पहुंचा दिया। उसने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। चौकी इंचार्ज अभिषेक पांडेय ने बताया कि बालिका परिवार से अलग हो गई थी। धूप-गर्मी की वजह से वह बेहोश हो गई थी। उसको पड़ी...