गुड़गांव, जनवरी 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-68 और सेक्टर-69 को विभाजित कर रही मुख्य सड़क के निर्माण में आ रहे मकानों को तोड़ने के लिए गुरुवार दोपहर को मुनादी करवाई गई। इनमें रह रहे लोगों को शुक्रवार तक मकान को खाली करने का समय दिया गया। इसके बाद यदि मकान को खाली नहीं किया जाता है तो पुलिस बल की मदद से सामान को बाहर निकालकर मकान को जमींदोज किया जाएगा। बुधवार को मुख्य सड़क के निर्माण के बीच में आ रहे मकानों को तोड़ने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) का तोड़फोड़ दस्ता पहुंच गया था। इस दस्ते ने कांग्रेसी नेता राजेश यादव के मकान को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया था। कांग्रेसी नेता ने विरोध करते हुए कहा था कि मकान को तोड़ने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया। सामान निकालने का समय नहीं दिया गया। जमीन अधिग्रहण और निर्माण की एव...