गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- गाजियाबाद। गरिमा गार्डन स्थित अशोक वाटिका की सड़क बदहाल है। वहां जल निगम सीवर लाइन डालने का कार्य करा रहा है। इस कारण सड़क उखड़ गई। इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोमवार को गरिमा गार्डन के कुछ लोग नगर निगम पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा किया। लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने लोगों को समझाया कि जल निगम जो कार्य कर रहा है उसे पूरा होने के बाद जल निगम उसकी मरम्मत कराएगा। नगर आयुक्त ने जल निगम के अधिकारी को फोन कर सड़क बनने तक उस पर मिट्टी डलवाने के लिए कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...