मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के मदारीपुर कर्ण गांव के वार्ड संख्या 13 और 14 को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मती की उम्मीद जगी है। मंगलवार को मुखिया नवीन कुमार के पहल पर कनीय अभियंता पुनम कुमारी ने सड़क की मापी का कार्य पूरा कर लिया है। मुखिया ने बताया कि बरसात से पहले प्राक्कलन बनाकर आवागमन को चालू कर दिया जाएगा। बताते दें कि गत वर्ष बाढ़ के दौरान यह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। छात्र नेता अमरेन्द्र कुमार ने सड़क की मरम्मती के लिए डीएम और विभाग के अधिकारी को कई बार ज्ञापन दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...