गाजीपुर, फरवरी 19 -- नंदगज। स्थानीय बाजार के चोचकपुर तिराहा, शादियाबाद मोड़, सौरम मोड़ पुरानी सब्जी मंडी सहित रेलवे स्टेशन चौराहे तक की सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में दुकानदार अपनी दुकान सड़क की पटरी तक फैला दे रहे है। जिससे आने जाने वाले पैदल और साइकिल सवार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले अभियान चला कर बाजार से अतिक्रमण हटाया जाता था, लेकिन पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण नहीं हटाये जाने से लोग सड़क की पटरी पर अपना सामान रख दे रहे है। बाजार के सुनील रमेश, दिनेश, राहुल, सन्तोष आदि ने मांग की है कि सड़क की पटरी से अतिक्रमण को हटाया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...