गंगापार, जून 11 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पटरी पर लाना प्रशासन के लिए चुनौती है। सैदाबाद चौराहे पर बुधवार व अन्य दिनों में लगने वाले जाम के चलते यात्री फंसे रहते हैं। उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। नियमों के विरुद्ध वाहनों का परिचालन स्टेटस सिंबल बन गया है। खासकर बाइक सवार व ई-रिक्शा वालों की मनमानी से स्थिति और विकट हो जा रही थी। जल्दबाजी की होड़ में वह अपने वाहन को किसी भी हद तक जाकर एक-दूसरे के आगे-पीछे, तिरछे खड़े कर दे रहे थे। इसके चलते ऐन वक्त पर ही जाम के झाम से लोगों को दो चार होना पड़ा। कार्यालय व बाजार खुलने के समय हर किसी को समय से पहुंचने की जल्दी थी। रेहड़ी व निजी वाहनों द्वारा सड़क पर कब्जा कर लिया गया है। जाम में फंस जाने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। प्रशासन की व्यवस...