चम्पावत, जुलाई 21 -- लोहाघाट। छमनियां से केंद्रीय विद्यालय तक चार महीने पहले बनी डेढ़ किमी लंबी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। सड़क पर कई जगह डामर उखड़ गया है। छमनियां से केंद्रीय विद्यालय तक डेढ़ किमी सड़क का कार्य करीब चार माह पहले हुआ था। ग्रामीणों ने काम की गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए सड़क ठीक करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। सड़क बनाने में बजट खर्च किया गया, लेकिन चार महीने में ही सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है। लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग की है। इधर लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। सड़क का निरीक्षण के बाद पेंचवर्क का कार्य किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...