गढ़वा, सितम्बर 14 -- कांडी। बाजार क्षेत्र में कीचड़ व जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पीसीसी ढलाई का काम रविवार से शुरू कर दिया गया है। साथ ही सड़क के उत्तरी किनारे नाली का निर्माण किया जाएगा। नाली निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई शुरू कर दिया गया है। कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने बताया कि पीसीसी की 18 फीट चौड़ा व 6 ईंच मोटा ढलाई किया जा रहा है। मुखिया ने बताया कि बाजार क्षेत्र में पूर्व में बनी सड़क नाली से नीचे था। उक्त कारण नाली का पानी सड़क पर ही बहता था। उससे सड़क पर जलजमाव व कीचड़ भरा रहता था। सड़क की ढलाई से समस्या से निजात मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...