साहिबगंज, फरवरी 25 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के संरक्षण किनारे बाईक, टोटो, ऑटो आदी अन्य वाहन सहित दुकानदारों के द्वारा सड़क किनारे अपनी दुकान का सामान रखने जाने के कारण आप लोगों को हो रही परेशानी सड़क दुर्घटना आदि को लेकर सोमवार को बढ़िय पदाधिकारी के निर्देश पर थाना एस आई प्रमोद गुप्ता दलबल के साथ वाहन चालकों एवं दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए बाहर सामान न लगाने के हिदायत दी है अगर ऐसा करते दोबारा पाया गया तो आवश्यक कार्रवाई प्रशासन और नगर पंचायत के द्वारा किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बड़े छोटे वाहन चालकों के मनमानी एवं सड़क के बिचो बीच जहां- तहां, चौक चौराहे पर वाहन खड़ी कर यात्री चढ़ाना उतारना, बाइक चालकों की मनमानी से शहर के लोग काफी परेशान है। पिछले एक सप्ताह के अंदर फुलवरिया चौक से लेकर नवगछि, और तीन पहाड़ मोड़ से मुरली तक लगभग ...