पूर्णिया, दिसम्बर 15 -- सड़क किनारे से अतिक्रमण हटेगा, चेतावनी जानकीनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत जानकीनगर में सड़क किनारे दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी प्रमोद कुमार ने दी। एसडीओ ने बताया कि सड़क किनारे और सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए लोगों से माइकिंग के माध्यम से स्वयं अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया गया है। यदि अतिक्रमणकारियों द्वारा जल्द अतिक्रमण खाली नहीं किया गया, तो स्थल निरीक्षण के बाद जमीन की नापी कराई जाएगी और पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल तथा दंडाधिकारी की निगरानी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं अतिक्रमण हटाने की तैयारी की सूचना मिलते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशा...