गौरीगंज, दिसम्बर 24 -- अमेठी। अमेठी कस्बे से गौरीगंज मार्ग की सड़क पर मुराई का पुरवा गांव के पास सड़क किनारे कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नगर पंचायत अमेठी से निकलने वाला कूड़ा सफाई कर्मी लाकर यहीं पर डाल जाते हैं। जिससे धीरे-धीरे कूड़े का पहाड़ बन गया है। इसकी दुर्गंध से आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी समस्या के प्रति लापरवाह बने हुए हैं। क्षेत्र के लोगों ने नगर पंचायत से सड़क किनारे रखे कूड़े को हटवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...