प्रयागराज, जुलाई 16 -- खीरी क्षेत्र के पाठकपुर में बुधवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। वह सड़क किनारे मृत मिला। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। मिर्गी का दौरा पड़ने से मौत होने की आशंका है। पाठकपुर गांव निवासी रामस्वरूप आदिवासी का 18 वर्षीय बेटा करन बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे घर से कुछ दूर सड़क किनारे मृत मिला। उसका मुंह सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में था और पास में ही मोबाइल पड़ा था। शौच के लिए निकले गांव के लोगों ने करन को मृत देखा, तो हड़कंप मच गया। घरवाले भी रोते-बिलखते पहुंच गए। खीरी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के दादा रामपति ने बताया कि करन अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसे मिर्गी का दौरा पड़ता था। शायद इसी के च...