सहारनपुर, फरवरी 26 -- बेहट कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव करौंदी के निकट सड़क किनारे एक मादा तेंदुआ मृत हालत में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर कैलाशपुर रेंज ऑफिस ले गए, जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। डीएफओ सामाजिक वानिकी ने टीम गठित कर मादा तेंदुए की मृत्यु की जांच बैठा दी है। सहारनपुर जनता रोड पर स्थित गांव करौंदी के निकट गुलाब सिंह के ट्यूबवैल के पास बुधवार सुबह एक मादा तेंदुआ मृत हालत में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रथम दृष्टया तेंदुए की मौत सड़क हादसे में होना बताई जा रही है। अन्य संभावनाओं की बाबत भी जांच के लिए टीम का गठन किया है। यह गांव शिवालिक और सामाजिक वन प्रभाग की सीमा पर स्थित है। एसडीओ संवेदना चौहान का ...