गाजीपुर, अगस्त 8 -- दिलदारनगर। रकसहां गांव के दादा के बारी और काली मंदिर के बीच भदौरा-दिलदारनगर मार्ग किनारे 30 वर्षीय युवक के शव की पहचान नगर पंचायत के वार्ड 11 के मुहर्रम उर्फ डोमा के रूप में हुई है। जिसकी शिनाख्त मृतक के भाई इम्तियाज ने किया। परिजनों के अनुसार मुहर्रम मंगलवार से ही लापता था। जिसको परिजन खोज बिन कर रहे थे। मुहर्रम पांच भाईयों में सबसे छोटा था और मजदूरी करता था। पुत्र की मौत से मां नुरैशा बेगम व पत्नी मुसरत बेगम का रो रो कर बुरा हाल था। मुहर्रम अपने पीछे एक छह वर्षीय पुत्र व पांच वर्षीय पुत्री छोड़ गया। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...