चंदौली, नवम्बर 24 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। धीना थाना क्षेत्र के कुंवा गांव में सोमवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय के समीप सड़क किनारे नवजात बालिका मिली। नवजात को सड़क पर देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। नवजात बालिका के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी ले गई। जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल स्थित मातृ शिशु केंद्र रेफर कर दिया। जहां बाल कल्याण समिति (चाइल्ड लाइन) की निगरानी में नवजात का उपचार चल रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष गंगाधर मौर्या ने बताया कि सोमवार की सुबह गांव की महिलाएं शौच के लिए अपने घर से निकलीं तो प्राथमिक विद्यालय के पास उन्हें नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो नवजात बच्ची पड़ी थी। उन्होंने उसे उठाकर गांव वालों को सूच...