लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। महानगर इलाके में सर्राफ की दुकान पर काम करने वाले एक युवक का शव संदिग्ध हालात में गुरुवार को सड़क किनारे मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महानगर के गोपालपुरवा निवासी 23 वर्षीय शुभम महानगर चौराहे पर स्थित एक सर्राफ के यहां काम करता था। चाचा मनोज ने बताया कि शुभम बुधवार दोपहर खाना खाने के बाद घर से दुकान चला गया था। रात में महानगर गोल चौराहे पर स्थित दुकान के पीछे सड़क के किनारे उसका शव पड़ा मिला। शव देखकर वहां पर मौजूद गार्ड ने पहचान की। उसके बाद घर वालों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...