सीतापुर, अगस्त 8 -- बिसवां देहात, संवाददाता। थाना तालगांव क्षेत्र के बिसवां-लहरपुर रोड पर लश्करपुर पुल के आगे एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किये, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है। राहगीरों की सूचना पर एक एंबुलेंस द्वारा युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है। वन ब्लाक वन क्रॉप सप्ताह का आयोजन सीतापुर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि उप्र की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर बनाने के उद्देश्य से उद्यान विभाग ने पर ब्लाक वन क्रॉप सप्ताह का आयोजन जनपद के 15 विकासखण्डों में चयनित फसल के अनुसार संबंधित विभागों व प्रगतिशील कृषकों की सहायता से किया गया। जिसके अन्तर्गत कृषकों को फल, फूल, शाकभाजी के उन्नत उत्पादन, ...