अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट थाना क्षेत्र के आगरा रोड पर रविवार सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि बाइक से कोई व्यक्ति उसे फेंककर चला गया था। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। रविवार सुबह करीब सात बजे राहगीरों ने आगरा रोड स्थित मित्र मंडल धर्मकांटे के पास एक युवक को पेड़ के नीचे अचेत अवस्था में पड़ा देखा। सूचना पर सासनीगेट थाना प्रभारी बालेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। इंस्पेक्टर के अनुसार युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष है। उसके शरीर पर कहीं कोई चोट का निशान नहीं मिला है। पैर में छाले पड़े हुए हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक नशेड़ी किस्म का है। पैदल चलने से उसके छाले पड़ गए हैं। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव ...