बस्ती, जून 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के केऊवा जप्ती के पास एक व्यक्ति का शव मिला। यह शव बस्ती-बांसी मार्ग पर सड़क के पूरब तरफ मिला। सूचना पर वाल्टरगंज व डायल 112 की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव की पहचान का प्रयास किया। करीब दो घंटे बाद शव की पहचान असगर अली (70) पुत्र स्व. अब्दुल गनी निवासी पुरैना थाना वाल्टरगंज के रूप में हुई। उनका शव कई दिन पुराना लग रहा है। शरीर पर कीड़े रेंग रहे थे। भतीजा नवाब अली ने बताया कि असगर अली पिछले 25 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...