प्रयागराज, मई 19 -- नैनी। नैनी कोतवाली क्षेत्र के लेप्रोसी चौराहा स्थित मूकबधिर स्कूल के पास सोमवार सुबह एक फुटपाथ दुकानदार का शव सड़क किनारे पाया गया। लेप्रोसी चौराहे से जेल रोड उपकेंद्र के बीच फुटपाथ के पास दुकान लगाने वाले कल्लू (45) की सोमवार को सुबह लाश मिली। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि वह एक वर्ष से यही दुकान लगाता था और वह कहां का रहने वाला था यह किसी को पता नहीं है। इंस्पेक्टर नैनी बृज किशोर ने बताया कि आसपास के दुकानदारों से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम कल्लू है। उसके पास किसी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं मिला जिससे कि पता लगाया जा सके। आसपास के लोगों के मुताबिक मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...