गौरीगंज, नवम्बर 29 -- जगदीशपुर। कस्बा के निकट लखनऊ-सुल्तानपुर सड़क किनारे फैली गन्दगी से आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पास में बनी दुकानों में आने वाले ग्राहकों को भी गन्दगी से परेशानी हो रही है। सड़क किनारे फेंके गये कूड़ा करकट और गंदगी से जहां दुर्गंध उठती है वहीं प्रदूषण भी फैल रहा है। स्थानीय निवासी राम कुबेर, रामदेव तिवारी, कालिका आदि ने बताया कि आस पास खुले होटल व दुकानदारों द्वारा दुकान से निकली गन्दगी सड़क के किनारे फेंक देने से समस्या हुई है। लोगों ने इसे साफ करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...