अल्मोड़ा, अप्रैल 23 -- नगर में निर्माण कार्यों का मलबा फेंकने के लिए करबला समेत अनेक स्थानों पर प्रशासन की ओर से डंपिंग जोन बनाए गए है। इसके बाद भी लोग जगह-जगह मलबा फेंक रहे हैं। इससे दुर्घटना का भय बना हुआ है। वहीं एसडीएम संजय कुमार का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर निर्माण कार्य का मलबा फेंकते हुए पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...