गढ़वा, जून 20 -- श्रीबंशीधर नगर। समाज कल्याण सेवा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष सह राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश मार्गदर्शक सर्वेश कुमार ठाकुर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को मुख्यपथ के किनारे पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बदलते पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन की चुनौती को देखते हुए अब समय आ गया है कि हर व्यक्ति अपने जीवन के महत्वपूर्ण अवसरों को पर्यावरण के प्रति समर्पित करे। उसी उद्देश्य से उन्होंने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण कर समाज को एक संदेश देने का प्रयास किया है। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति एक पौधा लगाए और उसका संरक्षण करे तो आने वाले समय में हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण को कायम रखा जा सकता है। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वह सोशल मीडिया और आभासी दुनिया से आगे निकलकर धरातल पर आकर प्रकृत...