कटिहार, दिसम्बर 24 -- बारसोई निज प्रतिनिधि मंगलवार की सुबह में पश्चिम बंगाल से ग्वालटोली की ओर आ रहा कोयला लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।घटना की सूचना मिलते ही आबादपुर पुलिस मौके पर पहुंची। बेलवा के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मास्टर हसन रेजा ने बताया कि ग्वालटोली से पश्चिमबंगाल जानेवाली मुख्य सड़क जर्जर व संकीर्ण है। जिसके चलते यह घटना हुई। वरीय पदाधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर सड़क के चौड़ीकरण की मांग लगातार की जा रही है। आबादपुर थाना अध्यक्ष शादाब अहमद ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...