गुड़गांव, मई 8 -- सोहना, संवाददाता। तावडू मार्ग की घाटी से बेलगाम तरीके से उतर रहा कैंटर सड़क किनारे पलट गया। अज्ञात चालक ने सड़क किनारे खड़ा बिजली का पोल भी तोड़ते हुए गिरा दिया। जिससे बिजली निगम को हजारों रुपये का नुकसान हुआ और बिजली सप्लाई बाधित हो गई। गुरुवार की सुबह तावडू की तरफ से आ रहा कैंटर घाटी के अंतिम में सदर थाना के निकट बिजली के पोल को तोड़ते हुए सडक किनारे पलट गया। इस हादसे में कैंटर चालक को खरौंच तक नहीं आई और ना ही अन्य कोई जनहानि हुई। कैंटर सामान से भरा था और वह तेजी से नीचे उतर रहा था। प्रत्यक्षदर्शी राजेश ने बताया कि चालक तेजी से कैंटर को घाटी के आखिरी मोड़ पर लेकर आया और उसकी तेज गति होने के कारण संतुलन बिगड़ गया। कैंटर ऑवरलोड़ होने के कारण एक तरफ मोड़ पर झूक गया। जिससे कैंटर सड़क किनारे पलट गया। सड़क किनारे खड़ा बिजली का पोल टूटक...