बलिया, अगस्त 19 -- हल्दी। शिशु मंगल दल भरसौंता के गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने मंगलवार को थानाध्यक्ष हल्दी को लिखित पत्रक देकर हल्दी चट्टी से भदौरिया टोला जाने वाले मार्ग के किनारे गणेश पूजा का पंडाल बनाने की अनुमति मांगी। थानाध्यक्ष द्वारा अनुमति दिए जाने से समिति के सदस्य खुश हैं। मानवता दिवस पर हुआ पौधरोपण सोहांव। स्थानीय ब्लॉक पिपराकलां गांव में मंगलवार को विश्व मानवता दिवस पर श्रीनाथ मठ रसड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी कौशलेंद्र गिरी महाराज ने गांव में पौधरोपण किया। महाराज ने कहा कि वर्तमान परिवेश में विकास के नाम पर प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। ऐसी स्थिति में हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ अवश्य लगाएं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह बागी ने भी उपस्थित ...