गोंडा, अप्रैल 23 -- तरबगंज, संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत गठन को लगभग तीन वर्ष पूरे होने हो हैं किंतु अभी तक कचरा निस्तारण केंद्र पूरा न होने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नगर पंचायत का कूड़ा-कचरा रोजाना सड़क किनारे फेंक दिया जाता है। यही नहीं कर्मचारी कचरे में आग भी लगा देते हैं। कचरा जलाने से राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तरबगंज नगर पंचायत का गठन वर्ष 2022 में हुआ था। 15 वार्डों को मिलाकर बनी नगर पंचायत की आबादी करीब 25 हजार है। नगर पंचायत के सभी वार्डों से सफाई कर्मी सुबह कस्बे का सारा कूड़ा-कचरा इकट्ठा करके डुमरियाडीह मार्ग पर नरायनपुर पुल से पहले सड़क किनारे फेंककर आग लगा देते हैं। यहां कूड़ा दिनभर सुलगता रहता है। इससे एक तरफ लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ विषैले धुएं से वाय...