गौरीगंज, सितम्बर 21 -- गौरीगंज। प्रशासन की रोक के बावजूद क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों पर किनारे ही मोरंग गिट्टी जमा रहती है। फुटपाथ तक फैली सामग्री के चलते राहगीरों को काफी परेशानी होती है। दरअसल बिल्डिंग मैटेरियल का काम करने वाले दुकानदार सड़क किनारे ही सामग्री खाली करा लेते हैं। उनके द्वारा नियमों की अवहलेना करने का दंश राहगीरों को झेलना पड़ रहा है। सामने से वाहन आने पर राहगीरों के सामने दुर्घटना का खतरा रहता है। लोगों ने इस पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...