प्रयागराज, जून 24 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। हनुमानगंज में सोमवार रात सड़क दुघर्टना में घायल एक अर्धविक्षिप्त व्यक्ति दिनभर सड़क किनारे दर्द से कराहता रहा लेकिन सूचना के बावजूद मौके पर न तो पुलिस पहुंची और न ही एंबुलेंस। शाम पांच बजे पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल भर्ती कराया। आलम (40) निवासी कसारी मसारी की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह तीन दिन पहले घर से निकला था और भटकते हुए हनुमानगंज पहुंच गया। सोमवार रात हनुमानगंज बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने किसी वाहन ने आलम को टक्कर मार दी। जिससे उसके दाहिने पैर में गहरी चोट आ गई और वह दर्द से कराहता वहीं पड़ा रहा। सुबह लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस और 112 एंबुलेंस को दी। चोटहिल आलम मंगलवार दिनभर उसी जगह अर्द्धबेहोशी की हालत में पड़ा रहा। जबकि शाम 3 बजे एक मीडियाकर्मी ने पुलिस को जान...