देवघर, सितम्बर 3 -- देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में 35 वर्षीय अज्ञात युवक के होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने युवक की हालत को गंभीर बताया और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल के वार्ड संख्या- 54 के बेड संख्या- 7 पर भर्ती कर लिया है। पुलिस के अनुसार, युवक पूरी तरह खून से लतपथ था और किसी प्रकार से बोलने की स्थिति में नहीं था। घटनास्थल जसीडीह के पास सुनसान इलाका बताया गया है। खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस युवक के शिनाख्त में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...