लखनऊ, फरवरी 22 -- लखनऊ। सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ शनिवार को परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान मटियारी और मोहनलालगंज में 15 वाहनों का चालान किया गया। सड़क किनारे खड़े हो रहे वाहनों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। महाकुंभ से लौट रहे कई श्रद्धालु रात के अंधेरे में ऐसे वाहनों से टकराकर जान गंवा चुके हैं। इन हादसों को लेकर बीजेपी एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने विधान परिषद में सवाल उठाया था। इसके बाद परिवहन विभाग हरकत में आया है। अपर परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि पूरे प्रदेश में यह अभियान परिवहन विभाग द्वारा चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...