लखनऊ, मई 16 -- मदेयगंज बंधा रोड पर खड़े डीसीएम में गुरुवार को आग लग गई। लपटें उठते देख राहगीरों ने फायर स्टेशन को सूचना दी। चौक फायर स्टेशन से पहुची टीम ने आग को काबू किया। एफएसओ चौक पुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे बंधा रोड पर खड़े डीसीएम में आग लगने की सूचना आई थी। लपटें तेजी से निकल रही थी। जिन्हें किसी तरह से काबू किया गया। एफएसओ के मुताबिक खाली डीसीएम कई दिनों से सड़क किनारे ही खड़ा था। यह जानकारी स्थानीय लोगों से मिली। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...