गढ़वा, जून 6 -- गढ़वा। गढ़वा-मझिआंव मार्ग पर मेराल थाना अंतर्गत हारनदुबे पहाड़ी के समीप गुरुवार को सड़क किनारे खड़े ऑटो में मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। घटना में ऑटो में सवार एक महिला व मोटरसाइकिल पर सवार दंपती घायल हो गए। घायलों में ऑटो में सवार मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र के चंद्रवंशी टोला निवासी कुलदीप कुमार की पत्नी प्रतिमा देवी व मोटरसाइकिल सवार विपिन कुमार व उसकी पत्नी आरती देवी शामिल हैं। सभी घायलों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...