रुडकी, दिसम्बर 29 -- क्षेत्र में एक ओर वाहन चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 दिसंबर देर रात करीब 12:30 बजे गुरुकुल नारसन हाईवे पर उनकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सुमित कुमार निवासी जैतपुर लक्सर ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने दोस्त राजन के साथ उसकी बहन की शादी में जा रहे थे। रास्ते में वह बाइक साइड में लगाकर कुछ सामान लेने लगा। इसी दौरान एक व्यक्ति आया और बाइक लेकर फरार हो गया। तुरंत उन्होंने 112 नंबर पर कॉल की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, लेकिन अभी तक चोर का पता नहीं चल सका है। पीड़ित ने पुलिस को तेरी देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...