मुरादाबाद, मई 1 -- भगतपुर। ग्राम विलाकूदान निवासी मोहम्मद शाहिद ने तीन आरोपियों पर उसकी ट्रॉली में आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहम्मद शाहिद ने पुलिस को बताया कि मार्ग के किनारे उसने अपनी डंपर ट्राली खड़ी कर रखी थी। आरोप है कि गांव के तीन आरोपियों ने उनकी ट्राली में गन्ने की पत्ती डालकर आग लगा दी। जब वह अपनी दुकान पर काम करने जा रहा था तब उसने अपनी ट्राली में आग लगती हुई देखी और शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। इसके बाद सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...