नैनीताल, नवम्बर 18 -- नैनीताल। तल्लीताल टोल चुंगी के समीप सड़क किनारे टैक्सी और बाइकों की पार्किंग से लोगों को हो रही परेशानी के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम मंगलवार को मौके पर पहुंची और खड़ी टैक्सी-बाइकों को हटवाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया। एसओ मनोज नयाल ने बताया कि सड़क किनारे वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करने और आमजन को परेशान करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...