नई दिल्ली, जनवरी 25 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। एनएच-9 पर 21 जनवरी को सड़क किनारे खड़ी खराब बोलेरो पिकअप से टकराने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह करीब 6:30 बजे गाजीपुर बॉर्डर से सराय काले खां की ओर जाने वाले मार्ग पर संजय झील के पास हुआ। पिकअप चालक ने बिना इंडिकेटर और पार्किंग लाइट जलाए गाड़ी सड़क किनारे छोड़ी थी। हादसे में बाइक चालक 55 वर्षीय जगदीश प्रसाद मौर्या गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एलबीएस अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की मौर्या खोडा कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया और परिवार को सूचना दी। जांच में पता चला कि पिकअप चालक ने गाड़ी खराब होने के कारण उसे सड़क किनारे छोड़कर मैकेनिक खोजने चला गया थ...